Astrology: मंगल का तुला राशि में प्रवेश, पांच दिसंबर तक इन सात राशियों के लिए आएगा अच्छा समय.
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
महान पराक्रमी ग्रह पृथ्वी पुत्र मंगल 22 अक्टूबर 2021 की सुबह तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 5 दिसंबर की सुबह 5 बजकर 55 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद अपनी राशि वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे। मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल कर्क राशि में नीचराशि के तथा मकर राशि में उच्च राशि के माने गए हैं। तुला राशि में इनके आगमन का अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि
राशि से सप्तम दाम्पत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव स्वास्थ्य दृष्टि से तो अनुकूल रहेगा किंतु दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है। अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। शादी विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब हो सकता है। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्यो का निपटारा होगा। किसी भी तरहकी सरकारी नौकरीके लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा।
वृषभ राशि
राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। शत्रु परास्त होंगे, कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य-व्यापार आरंभ करना हो अथवा किसी नये अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। ननिहाल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें।
मिथुन राशि
राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए लाभ के और अवसर आएंगे। रचनात्मक कार्यों में आशातीत सफलता मिलेगी। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी इसलिए कार्य के प्रति चिंतनशील रहें। परिवार के सदस्यों एवं बड़े भाइयों से रिश्ते बिगड़ने न दें।
कर्क राशि
राशि से चतुर्थ सुख भाव में मंगल का प्रभाव काफी मिलाजुला और उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कार्य व्यापार की दृष्टि से तो ग्रह गोचर उत्तम रहेगा किंतु किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। मित्रों से भी अप्रिय संबंधी समाचार प्राप्ति के योग। यात्रा सावधानी पूर्वक करें। सामान चोरी होने से बचाएं। जमीन-जायदाद से सम्बंधित मामलों का निपटारा होगा। नया मकान अथवा वाहन खरीदना चाह रहे हों तो भी अवसर अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि
राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन कामयाबियों रहेगा। जो सफलता चाहेंगे जैसी सफलता चाहेंगे हासिल करेंगे किंतु अपने स्वभाव में उग्रता न आने दें। अपनी ऊर्जाशक्ति का सकारात्मक प्रयोग करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। धर्म एवं आध्यात्मिकके प्रति रुचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकताके लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। परिवारमें छोटे भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें। प्रापर्टी से संबंधित मामले आपस में समझाएं।
कन्या राशि
राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद फिर भी इस अवधि के मध्य किसी और को धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना ही पड़ेगा। कार्य व्यापार में भी उन्नति होगी। कठोर भाषा का प्रयोग करने से बचें। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें