अब 21 जून 2021तक कनाडा नहीं जा सकेंगी भारत व पाकिस्तान की उड़ानें, मालवाहक विमानों को होगी छूट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ओटावा, एएनआइ। अब 21 जून 2021 तक भारत और पाकिस्तान से कनाडा के लिए उड़ानों का संचालन ठप रहेगा। कोविड-19 के नए वैरिएंट का प्रकोप भारत और पाकिस्तान में देखते हुए कनाडा ने यह फैसला लिया है हालांकि मालवाहक विमानों को छूट दी गई है। स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक मालवाहक विमानों (Cargo flights) को इससे छूट है। इसके अलावा तकनीकी कारणों से भारत या पाकिस्तान में रुकने वाले विमान भी इस पाबंदी के दायरे में नहीं आएंगे।
कोविड-19 के नए वैरिएंट से बचाव के लिए कनाडा (Canada) ने भारत और पाकिस्तान से आने वाले यात्री विमानों पर 21 जून तक रोक बढ़ा दी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कनाडा ने शनिवार को यह फैसला किया है। कनाडा के फेडरल विभाग ने एक नोटिस में कहा है कि इन दोनों देशों से निर्धारित यात्री विमानों के साथ ही निजी और चार्टर्ड विमानों पर भी यह रोक लागू रहेगी।
भारत और पाकिस्तान के उड़ानों पर कनाडा ने 22 अप्रैल 2021 को 30 दिनों के लिए रोक लगाई थी। वैक्सीन व अन्य मेडिकल से जुड़े जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिहाज से मालवाहक विमानों को छूट दी गई है। परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विमानन सुरक्षा और जनता की सुरक्षा को देखते हुए यह जरूरी है।
दोनों देशों से सीधी उड़ानों पर रोक है लेकिन किसी तीसरे देश से आने वाली उड़ानों को यहां रुकने पर रोक नहीं है। उन्हें अपना कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। परिवहन मंत्री उमर अल्गाब्रा ( Omar Alghabra) ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए विमानों पर रोक का फैसला लिया गया है।
अब कनाडा जाने वाले यात्रियों को किसी अन्य देश के रास्ते जाना होगा। इसमें कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट और 15 दिन का क्वारंटाइन होना अनिवार्य है। इस दौरान वैक्सीन और आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के लिए कार्गो उड़ानें जारी रहेंगी। कनाडा के डिप्टी चीफ पब्लिक हेल्थ आफीसर डा. हावर्ड नजू ने बताया कि कि कनाडा में कोरोना के सत्तर फीसद मामले बी.1.617.2 वेरिएंट के हैं। फरवरी से मई तक आने वाले 279 यात्रियों में यह वेरिएंट मिला है।
साभार
हिंदुवर्ष ज्ञान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें