पाकिस्तान में फलस्तीन के समर्थन में निकल रही रैली में धमाका, सात की मौत, 13 लोग घायल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
इस्लामाबाद, पाकिस्तान में फलस्तीन के समर्थन में आयोजित रैली (जुलूस) के दौरान कल शुक्रवार को हुए बम धमाके में सात लोग मारे गए और 13 घायल हुए हैं। यह घटना पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हुई। इस घटना की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।
यह रैली इजरायल से मुकाबला कर रहे फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताने के इरादे से निकाली जा रही थी। दोनों पक्षों के बीच 11 दिन तक चले संघर्ष में 240 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।शाहवानी ने कहा- जोरदार धमाके में सात की मौत और 13 घायल बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया है कि जुलूस जब चमन शहर के मुर्गी बाजार इलाके से गुजर रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ। धमाके में सात लोगों की मौत हुई है और 13 घायल हुए हैं।शाहवानी ने कहा- फलस्तीन समर्थकों की एकजुटता से घबराया इजरायल
शाहवानी ने कहा, फलस्तीन समर्थकों की एकजुटता से दुश्मन घबरा गए हैं। यह धमाका इजरायल समर्थकों ने कराया है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। टेलीविजन न्यूज चैनल घटनास्थल पर खून फैला होने और मांस के टुकड़े बिखरे होने की तस्वीरें दिखा रहे हैं।
आइईडी से धमाका तब किया गया जब रैली खत्म होने के करीब थी
पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बम के टुकड़ों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस) के जरिये हुआ। यह वाहन में फिट करके लाया गया था और धमाका तब किया गया जब रैली खत्म होने के करीब थी।
रैली का आयोजन राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-नजरयती ने किया था। रैली का नेतृत्व पार्टी नेता अब्दुल कादिर लूनी और कारी मेहरुल्ला कर रहे थे। धमाके से लूनी के शरीर पर मामूली घाव हुए हैं, लेकिन दोनों नेता पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस धमाके की निंदा की है!
साभार
हिंदुवर्ष ज्ञान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें